राजस्थान बजट 2025-26: 35 लाख किसानों को मिलेगा 25000 करोड़ का लोन, PM किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई
राजस्थान के बजट में कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गईं हैं. बजट में राम जल सेतु लिंक परियोजना के लिए 9,300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा.
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. इस बजट में कृषि, पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र और किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गईं हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि में वृद्धि: किसानों को अब वार्षिक ₹9,000 की सहायता मिलेगी, जो पहले से अधिक है.
ब्याज मुक्त कृषि ऋण: 35 लाख से अधिक किसानों को ₹25,000 करोड़ के ब्याज मुक्त कृषि ऋण प्रदान किए जाएंगे.
गेहूं पर बोनस: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं के लिए ₹150 प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा.
तारबंदी के लिए अनुदान: 75,000 किसानों को 30,000 किलोमीटर लंबी तारबंदी के लिए ₹324 करोड़ का अनुदान मिलेगा, जिससे फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.
राम जल सेतु लिंक परियोजना: इस महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना के लिए ₹9,300 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
मनोहरथाना सिंचाई परियोजना: इस परियोजना के लिए ₹2,250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
इस बजट में धौलपुर लिफ्ट परियोजना एवं कालीतीर परियोजनाओं के लिये ₹950 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
माइक्रो इरिगेशन: 1 लाख हेक्टेयर+ क्षेत्र में योजना, 3.50 लाख हेक्टेयर में Drip व Sprinkler सिस्टम हेतु ₹1,250 करोड़ व्यय का प्रावधान.
कृषि उपकरणों के लिए अनुदान: आधुनिक कृषि उपकरणों के लिए ₹300 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा, जिससे 1 लाख किसान लाभान्वित होंगे.
वैश्विक कृषि तकनीक सम्मेलन: राज्य में ग्लोबल राजस्थान एग्री-टेक मीट (GRAM) का आयोजन किया जाएगा, जिससे किसानों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी मिलेगी.
गोपल क्रेडिट कार्ड योजना का विस्तार: डेयरी किसानों के लिए Gopal Credit Card योजना के तहत 2.50 लाख गोपालकों को ब्याज मुक्त ऋण हेतु ₹150 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
पशु चिकित्सा सेवाएँ: 100 नए पशु चिकित्सकों और 1,000 पशु निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी, जिससे पशुपालन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी.
AI Excellence Centre की स्थापना: कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किया जाएगा.
राजस्थान में 1,000 Custom Hiring Centres स्थापित किये जाएंगे.
राजस्थान कृषि विकास योजना (RajKVY): इस योजना के तहत आगामी वर्ष में ₹1,350 करोड़ के कार्य प्रस्तावित किए गए हैं.
मक्का और मधुमक्खी पालन के लिए उत्कृष्टता केंद्र: बांसवाड़ा में मक्का और भरतपुर में मधुमक्खी पालन के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
100 Farmer Producer Organizations (FPOs) सदस्य कृषकों को विदेश (Israel सहित) व 5 हज़ार कृषकों को राज्य से बाहर प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा.
दीर्घकालीन सहकारी कृषि व गैर-कृषि क्षेत्र हेतु ₹400 करोड़ के ऋण पर 5% ब्याज अनुदान की घोषणा.
नए बने 8 ज़िलों में क्रय-विक्रय सहकारी संघ (KVSS) स्थापित होंगे.
अनूपगढ़-श्रीगंगानगर में मिनी फूड पार्क एवं सांचौर-जालोर में एग्रो फूड पार्क बनेंगे.
कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार हेतु Power Cleaning Machines लाई जाएगी .
बांरा में लहसुन उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की घोषणा.
पशुपालन एवं डेयरी विकास पर जोर
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत बीमित पशुपालकों की संख्या दोगुनी होगी. इसके लिए ₹200 करोड़ अतिरिक्त व्यय का प्रावधान किया गया है.
बजट में पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के तहत औषधियों व टीकों की संख्या बढ़कर 200 कर दी गई है. राज्य में Milk Plants की क्षमता में वृद्धि व विस्तार की घोषणा करते हुए इस हेतु ₹540 करोड़ का प्रावधान किया है.
अलवर, उदयपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर एवं सवाई माधोपुर में ₹225 करोड़ की लागत से नवीन दुग्ध संयंत्र खोले जाएंगे.
राजसमंद–नाथद्वारा व उदयपुर में ₹150 करोड़ रुपये के खर्च के साथ नवीन बाईपास प्रोटीन पशुआहार संयंत्र लगाए जाएंगे.
13 लाख लीटर दुग्ध संग्रहण लक्ष्य रखा गया है, 1,000 नई सहकारी समितियाँ/संग्रह केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
गौशालाओं व नंदीशालाओं के लिए प्रति पशु अनुदान ₹50 प्रतिदिन की घोषणा.
200 ग्राम पंचायतों में नए पशु चिकित्सा उप केंद्र स्थापित होंगे.
बस्सी–जयपुर में Sex Sorted Semen Lab स्थापित किया जाएगा.
100 पशु चिकित्सा अधिकारी व 1,000 पशुधन निरीक्षक नियुक्त होंगे.
राजस्थान सरकार के इन कदमों से कृषि, पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र में समग्र विकास और किसानों की आय में वृद्धि की उम्मीद है.