Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

11 दिसंबर को खुलेगा Vishal Mega Mart का 8,000 करोड़ रुपये का IPO

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) से पता चला है कि यह आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा और एंकर निवेशकों के लिए बोली 10 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगी. चूंकि आईपीओ पूरी तरह से एक OFS है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा और इनकम बेचने वाले शेयरधारक को जाएगी.

11 दिसंबर को खुलेगा Vishal Mega Mart का 8,000 करोड़ रुपये का IPO

Thursday December 05, 2024 , 2 min Read

सुपरमार्ट चेन विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का IPO आगामी 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) से पता चला है कि यह आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा और एंकर निवेशकों के लिए बोली 10 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगी. (Vishal Mega Mart IPO)

अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर Samayat Services LLP का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें इक्विटी शेयरों का कोई फ्रेश इश्यू नहीं है.

वर्तमान में, Samayat Services LLP के पास गुरुग्राम स्थित सुपरमार्ट चेन में 96.55% हिस्सेदारी है.

चूंकि IPO (Initial Public Offering) पूरी तरह से एक OFS है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा और इनकम बेचने वाले शेयरधारक को जाएगी.

विशाल मेगा मार्ट के कॉन्फिडेंशियल ऑफर डॉक्यूमेंट को 25 सितंबर को सेबी द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद अक्टूबर में अपडेटेड ड्राफ्ट फाइल किया गया था. कंपनी ने कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के माध्यम से जुलाई में अपना ऑफर डॉक्यूमेंट फाइल किया था.

विशाल मेगा मार्ट भारत में मध्यम और निम्न-मध्यम आय वाले उपभोक्ताओं को सेवा देने वाली वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है.

प्रोडक्ट कैटेगरी में इन-हाउस और थर्ड-पार्टी दोनों ब्रांड शामिल हैं, जो तीन प्रमुख कैटेगरी — कपड़े, सामान्य माल और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) को कवर करते हैं.

30 जून, 2024 तक, यह पूरे भारत में 626 विशाल मेगा मार्ट स्टोर संचालित करता है, साथ ही एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी है.

रेडसीर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के महत्वाकांक्षी खुदरा बाजार का मूल्य 2023 में 68-72 ट्रिलियन रुपये था और 2028 तक 104-112 ट्रिलियन रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जो 9% की CAGR (compound annual growth rate) से बढ़ रहा है. संगठित खुदरा क्षेत्र की ओर बदलाव उच्च गुणवत्ता की अपेक्षाओं, बड़े उत्पाद वर्गीकरण, बेहतर मूल्य निर्धारण (विशेष रूप से एफएमसीजी में), शहरीकरण और संगठित खिलाड़ियों के बढ़ने के अवसरों से प्रेरित है.

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया. जेपी मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

यह भी पढ़ें
WickedGud को 20 करोड़, ZFunds को 25 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली