Zeelab Pharmacy को मिली $2.4 मिलियन की फंडिंग; रणदीप हुड्डा बने ब्रांड एंबेसडर
इस राउंड की अगुआई OTP Ventures ने की. यह निवेश Zeelab Pharmacy की आक्रामक विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाएगा, जो अपने रिटेल कारोबार को बढ़ाने, मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में 60 मिनट में दवाइयों की डिलीवरी सक्षम करने में मददगार साबित होगा.
ओमनी-चैनल हेल्थकेयर ब्रांड Zeelab Pharmacy ने अपने पहले फंडिंग राउंड में 2.4 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इस राउंड की अगुआई OTP Ventures ने की. यह निवेश Zeelab Pharmacy की आक्रामक विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाएगा, जो अपने रिटेल कारोबार को बढ़ाने, मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में 60-मिनट की डिलीवरी क्षमताओं को विकसित करने और भारत के तेज़ी से विकसित हो रहे हेल्थकेयर सेक्टर में इसकी स्थिति को मज़बूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.
हालिया फ़ंडिंग राउंड में सुहैल समीर, कुणाल सूरी और सौरभ वशिष्ठ निवेश को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख भागीदार थे.
कंपनी ने हाल ही में मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
Zeelab Pharmacy के फाउंडर रोहित मुकुल ने कहा, “हम OTP Ventures के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं, जो सभी भारतीयों के लिए किफ़ायती स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने के हमारे विज़न को साझा करते हैं. यह फंडिंग हमारी विकास योजनाओं को बढ़ावा देगी, जिससे हम अपनी खुदरा उपस्थिति को और मजबूत कर पाएंगे, अपने डिलीवरी इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत कर पाएंगे और अपने ऑम्नीचैनल इकोसिस्टम को मज़बूत कर पाएंगे. हमारा मानना है कि यह साझेदारी हमारे मिशन को आगे बढ़ाने और भारत में एक ज़्यादा समावेशी और न्यायसंगत स्वास्थ्य सेवा इकोसिस्टम बनाने में सहायक होगी.”
Zeelab Pharmacy के पास 225 से ज़्यादा स्टोर का नेटवर्क है और रोज़ाना 1500 से ज़्यादा ऑनलाइन ऑर्डर प्रोसेस करती है. कंपनी का मिशन मरीजों को 90% कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराना है, जिसका अंतिम लक्ष्य एक ऐसा भारत बनाना है जहां हर नागरिक को उनकी सही कीमत पर दवाइयां मिल सकें.