Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

TechSparks 2022: YourStory की Tech30 लिस्ट में इन स्टार्टअप को मिली जगह

YourStory के फ्लैगशिप इवेंट TechSparks 2022 के पहले दिन YOURSTORY ने भारत के 30 सबसे सम्भावनाशील और डिस्रप्टिव अर्ली-स्टेज टेक स्टार्टअप्स की खास लिस्ट Tech 30 जारी की है. जानिए उन स्टार्टअप्स के नाम, जिन्हें इस लिस्ट में जगह मिली है...

TechSparks 2022: YourStory की Tech30 लिस्ट में इन स्टार्टअप को मिली जगह

Thursday November 10, 2022 , 4 min Read

देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम के सबसे बड़े इवेंट YourStory TechSparks 2022 का आग़ाज़ हो चुका है. यह इवेंट 10-12 नवंबर को देश की स्टार्टअप नगरी बेंगलुरू के ताज, यशवंतपुर में आयोजित हो रहा है. यहां डिस्रप्टिव टेक स्टार्टअप्स को दुनिया के सामने अपनी कहानी बयां करने का मौका मिलता है.

आज, इवेंट के पहले दिन YOURSTORY ने भारत के 30 सबसे सम्भावनाशील और डिस्रप्टिव अर्ली-स्टेज टेक स्टार्टअप्स की खास लिस्ट Tech30 जारी की है. यह लिस्ट हर साल TechSparks में रिलीज की जाती है और इसके मुख्य आकर्षण में से एक है.

Tech30

YourStory द्वारा चुने गए Tech30 स्टार्टअप्स

TechSparks का यह 13वां संस्करण है. इस वर्ष इस इवेंट की थीम ‘Building on India’s tech agenda’ है. इस इवेंट में कई बड़ी हस्तियों हिस्सा ले रही हैं, जो देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम के वर्तमान और भविष्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

TechSparks — YourStory का फ्लैगशिप इवेंट है, जहां स्टार्टअप इकोसिस्टम के सबसे बड़े आइडिया और सबसे मशहूर हस्तियां एक साथ, एक मंच पर आते है. तीन दिन तक चलने वाली इस इवेंट में, ऑन्त्रप्रेन्योर, वेंचर कैपिटलिस्ट, पॉलिसीमेकर्स और दूसरे पॉलिसी-डिसीजन मेकर्स अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

अब, वर्तमान हालात के मद्देनजर फंडिंग के लिहाज से भी YourStory की Tech30 लिस्ट अधिक महत्व रखती है, क्योंकि दुनिया COVID-19 महामारी से उबरने की कोशिश कर रही है. और फंडिंग इकोसिस्टम 2022 (31 अक्टूबर तक) संभावित 'फंडिंग विंटर' की ओर बढ़ रहा है. बावजूद इसके स्टार्टअप्स ने 1,369 डील्स में लगभग 20.8 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है.

YourStory की Tech30 लिस्ट के मुताबिक, Tech30 के लिए आवेदन करने वाले स्टार्टअप्स में से 30.2% सिंगल फाउंडर्स द्वारा चलाए जाते हैं, उनमें से 46.9% दो को-फ़ाउंडर्स द्वारा चलाए जाते हैं, और 22.9% आवेदनकर्ता तीन या अधिक, को-फाउंडर्स द्वारा चलाए जा रहे हैं.

Tech30 के लिए आवेदन करने वाले स्टार्टअप्स में से 60.1% को महामारी के बाद के वर्षों में शुरू किया गया है - 2020 में 19%, 2021 में 23.8%, और 2022 में 17.3%

अब अगर स्टार्टअप्स में कर्मचारियों की संख्या पर गौर करें तो, लिस्ट के मुताबिक 47.8% आवेदन करने वाली कंपनियों में 10 से कम कर्मचारी हैं, जबकि 21.8% में कर्मचारियों की संख्या 20 से 100 के बीच है.

Tech30 के 71 फीसदी उम्मीदवार स्टार्टअप टियर I शहरों से आते हैं - बेंगलुरू (21.1%), दिल्ली-एनसीआर (19.1%), और मुंबई (11.8%). 2022 में टियर II और उससे आगे के स्थानों के स्टार्टअप्स के पास 28% हिस्सेदारी है. अहमदाबाद, भोपाल और जयपुर के स्टार्टअप्स ने कुल आवेदनों में 5.7 फीसदी की जगह बनाई.

YourStory के TechSparks 2022 की Tech30 लिस्ट में जगह बनाने वाले स्टार्टअप्स के नाम इस प्रकार हैं:

  1. Aerobiosys Innovations Pvt. Ltd.
  2. Algorithmic Biologics Pvt. Ltd.
  3. Bugbase Security Pvt. Ltd.
  4. Carpl.ai Pvt. Ltd.
  5. Clairco (Aliferous Technologies Pvt. Ltd.)
  6. Convrse (Metaspatial Labs Pvt. Ltd.)
  7. Dextroware Devices Pvt. Ltd.
  8. Dharaksha Ecosolutions Pvt. Ltd.
  9. Dtown Robotics Pvt. Ltd.
  10. Ecostp Technologies Pvt. Ltd.
  11. ElectricPe (Wattapp Technologies Pvt. Ltd.)
  12. Evre (Amplify Cleantech Solutions Pvt. Ltd.)
  13. GalaxEye Space Solutions Pvt. Ltd.
  14. Hyphen SCS Pvt. Ltd.
  15. Indicold Pvt. Ltd.
  16. Jivika Healthcare Pvt. Ltd.
  17. Kazam EV Tech Pvt. Ltd.
  18. LightMetrics Technologies Pvt. Ltd.
  19. Neodocs Healthcare Pvt. Ltd.
  20. Neuranics Lab Pvt. Ltd.
  21. Nosh (Euphotic Labs Pvt. Ltd.)
  22. Onmeta (Abhibha Technologies Pvt. Ltd.)
  23. Saathi Eco Innovations India Pvt. Ltd.
  24. Savvology Games Pvt. Ltd.
  25. Simyog Technology Pvt. Ltd.
  26. Solinas Integrity Pvt. Ltd.
  27. TechXR Innovations Pvt. Ltd.
  28. Urbanmatrix Technologies Pvt. Ltd.
  29. VayuJal Technologies Pvt. Ltd.
  30. Wyld (Qwerty Marketing Solutions Pvt. Ltd.)

आपको बता दें कि पिछले 10 वर्षों में, Tech30 में जगह पाने वाले सभी 300 स्टार्टअप्स ने दुनियाभर में 108+ देशों में विस्तार करते हुए सफलता की नई इबारत लिखी है. इन स्टार्टअप्स ने 2 बिलियन डॉलर से अधिक की ग्रोथ कैपिटल जुटाई है, और 23 शहरों में 31,000+ से अधिक नौकरियां पैदा की हैं.

Tech30 स्टार्टअप्स का समर्थन करने वाले Sequoia, Blume, Jio Gennext, Accel, और YCombinator जैसे 430 से अधिक टॉप इन्वेस्टर्स के साथ, इन कंपनियों ने बहुत बड़ी वैल्यू बनाई है. इन वीसी कंपनियों ने कुल मिलाकर 7 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है.

आप भी TechSparks 2022 के टिकट यहां खरीद सकते हैं

yourstory-techsparks-2022-tech30-list-