Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Shark Tank समर्थित D2C ब्रांड HairOriginals को मिली 5 मिलियन डॉलर की फंडिंग

ताजा फंडिंग का उपयोग ऑन-डिमांड हेयर एक्सटेंशन होम सर्विस के तहत ट्राई-एट-होम सर्विस का 40 शहरों तक विस्तार करने, अगले 12 महीनों में 25-30 अनुभव केंद्र स्थापित करने और अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.

Shark Tank समर्थित D2C ब्रांड HairOriginals को मिली 5 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Friday February 07, 2025 , 3 min Read

हेयर एक्सटेंशन ब्रांड Hair Originals ने सीरीज़-ए फंडिंग में 5 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इसके साथ ही ब्रांड द्वारा अब तक जुटाई गई कुल फंडिंग राशि 7.2 मिलियन डॉलर हो गई है. इस राउंंड की अगुआई 2 Flags Consumer Holdings, Anicut Growth Fund ने की थी और इसमें Lenskart के को-फाउंडर पीयूष बंसल ने भी हिस्सा लिया.

गुरुग्राम स्थित Hair Originals एक D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) ब्रांड है जो विग और हेयर एक्सटेंशन, हेयर केयर प्रोडक्ट बनाता है. यह 100% नैचुरल प्रोडक्ट्स का दावा करता है. इसकी शुरुआत साल 2019 में जितेंद्र शर्मा और पीयूष वाधवानी ने मिलकर की थी. आज इस ब्रांड का कारोबार अमेरिका, युरोप और अफ्रीका समेत 22 देशों में फैला हुआ है.

अपने विस्तार के हिस्से के रूप में HairOriginals ने हैदराबाद और कोयंबटूर हवाई अड्डों पर स्टोर खोले हैं, जो नेचरल्स सैलून चेन के साथ साझेदारी में हैं. वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाने के लिए, कंपनी ने उत्तर अमेरिका में कर्व्स सैलून चेन के साथ भी भागीदारी की है. इनोवेशन और प्रीमियम गुणवत्ता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता ने इसे हेयर इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई है.

HairOriginals के फाउंडर और सीईओ जीतेन्द्र शर्मा ने कहा, “भारत दुनिया में मानव बाल का सबसे बड़ा और एकमात्र नैतिक स्रोत है. हमारा लक्ष्य इस सप्लाई चेन के लाभों का उपयोग करना और पूरी वैल्यू चेन का स्वामित्व लेना है, ताकि भारत से विश्व स्तर पर बेहतरीन क्वालिटी वाले तैयार प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जा सके. ऐसा करके हम इस कैटेगरी में वैश्विक स्तर पर क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे और बेस्ट क्वालिटी वाले प्रोडक्ट सबसे किफायती दामों पर प्रदान करेंगे.”

12 Flags Consumer Holdings के फाउंडर और Ex-Reckitt Benckiser Global CEO, राकेश कपूर ने कहा, “हम उन कंपनियों में निवेश करने के लिए प्रेरित होते हैं जो वास्तव में बड़ा बदलाव लाती हैं. HairOriginals हेयर एक्सटेंशन प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है, जो न केवल लोगों का रूप निखारते हैं बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं. जितेन्द्र और उनकी टीम भारत को मानव बाल उत्पादों के लिए विश्व का अग्रणी केंद्र बनाने के लिए समर्पित हैं, और हम इस विजन का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं.”

Anicut Capital के पार्टनर ध्रुव कपूर ने कहा, “भारत लंबे समय से मानव बाल निर्यात करने के मामले में ग्लोबल लीडर रहा है. भारत 85% से अधिक मानव बाल निर्यात करता है, चीन मूल्य वर्धित बाजार पर हावी है और वैश्विक बाजारों में हेयर एक्सटेंशन और विग बेचता है. HairOriginals सप्लाई चेन और निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर एक ओमनी-चैनल ब्रांड बना रहा है, जो भारत में मूल्य निर्माण कर रहा है. हम जितेन्द्र की इस यात्रा का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं.”

कंपनी ने पहले Anicut Capital और अन्य निवेशकों से 1.5 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग जुटाई थी. ताजा फंडिंग का उपयोग ऑन-डिमांड हेयर एक्सटेंशन होम सर्विस के तहत ट्राई-एट-होम सर्विस का 40 शहरों तक विस्तार करने, अगले 12 महीनों में 25-30 अनुभव केंद्र स्थापित करने और अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं को मजबूत करने के लिए किया जाएगा, ताकि वैश्विक ग्राहकों के सामने इनोवेटिव, बेस्ट-इन-क्लास प्रोडक्ट्स को पेश कर सके.

यह भी पढ़ें
फ्रांस की टॉप कंपनी की नौकरी छोड़ खड़ा किया खुद का बिजनेस; 22 देशों में फैला है कारोबार