Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

रणवीर सिंह के स्टार्टअप Bold Care को मिली 5 मिलियन डॉलर की फंडिंग

इस निवेश ने साबित किया है कि Bold Care के विजन पर निवेशकों का मजबूत विश्वास है, जिसके तहत यह ब्रांड भारत में पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ और वेलनेस इंडस्ट्री को बदलने पर काम कर रहा है.

रणवीर सिंह के स्टार्टअप Bold Care को मिली 5 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Wednesday February 12, 2025 , 3 min Read

सेक्सुअल हेल्थ और वेलनेस ब्रांड Bold Care ने सीरीज़-ए फंडिंग राउंड में $5 मिलियन (लगभग 42 करोड़ रुपये) की फंडिंग हासिल की है. बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह इस ब्रांड के को-फाउंडर हैं. इस फंडिंग राउंड में नितिन कामथ के Rainmatter, मिथुन और सिद्धार्थ सचेती (CaratLane के फाउंडर), सयाजी होटल्स का मालिक धनानी परिवार और AVT Group सहित कई प्रमुख निवेशकों ने भाग लिया. Gruhas Collective Consumer Fund, MGA Ventures LLP, Claris Capital Limited, NB Ventures Limited, और AP Partners जैसे अन्य निवेशकों ने भी इस फंडिंग राउंड में भाग लिया.

इस निवेश ने साबित किया है कि Bold Care के विजन पर निवेशकों का मजबूत विश्वास है, जिसके तहत यह ब्रांड भारत में पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ और वेलनेस इंडस्ट्री को बदलने पर काम कर रहा है. कंपनी इस निवेश का इस्तेमाल अनुसंधान और विकास को मजबूत करने, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने और सेक्सुअल हेल्थ से जुड़े नए प्रोडक्ट लॉन्च करने पर करने वाला है.

ब्रांड ने दिसंबर 2024 में 100 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व (एआरआर) के आंकड़े को पार कर लिया है, जो कंपनी के लिए एक प्रमुख उपलब्धि भी है. खास बात यह है कि वित्त वर्ष 2023-24 में इसका टर्नओवर 32.9 करोड़ रुपये रहा था. Bold Care की कमाई का मुख्य स्रोत आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ ही ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो जैसी क्विक कॉमर्स सर्विसेस हैं.

Bold Care ने पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं जैसे प्रीमैच्योर इजैक्युएशन और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लिए मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर साइंस-बेस्ड सॉल्युशन तैयार किए हैं. 2024 में Bold Care ने महिलाओं के वेलनेस सेग्मेंट में भी कदम रखा और अक्टूबर 2024 में ‘Bloom by Bold Care’ को लॉन्च किया. यह रिसर्च-बेस्ड ब्रांड महिलाओं के जीवन के विभिन्न चरणों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान पर केंद्रित है.

Bold Care के को-फाउंडर और सीईओ रजत जाधव ने कहा, “इस निवेश से हमारा बिजनेस नई ऊंचाइयों को छुएगा. Bold Care के प्रति हमारे यूजर्स का विश्वास और प्यार ही हमारी प्रेरणा है. यह फंडिंग हमें भारत में और भी अधिक पुरुषों और अब महिलाओं तक पहुंचने में मदद करेगी. रणवीर सिंह की क्रिएटिव एनर्जी और दमदार कैंपेन के साथ हम सेक्सुअल हेल्थ पर जागरूकता बढ़ाने और लोगों को सही समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

बॉलीवुड अभिनेता और Bold Care के को-फाउंडर रणवीर सिंह ने कहा, “Bold Care की इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है. भारत में पुरुषों को सेक्सुअल हेल्थ पर खुलकर बात करने की जरूरत थी और हमने इस दिशा में मजबूत कदम उठाए हैं. हमारे इनोवेटिव कैंपेन और प्रोडक्ट्स के कारण हमें अच्छा प्रतिसाद मिला है. यह निवेश हमारे विजन को मजबूती देगा और हमें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद करेगा. हम सिर्फ एक ब्रांड नहीं बना रहे, बल्कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जहां लोग खुलकर अपनी समस्याओं पर बात कर सकें.”

Rainmatter के नितिन कामथ ने कहा, “हम हमेशा ऐसे इनोवेटिव विचारों का समर्थन करते हैं जो सार्थक प्रभाव डालते हैं और यह हमारी प्रेरणा बन चुका है. भारतीय हेल्थकेयर सेग्मेंट में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं. Bold Care एक ऐसे ब्रांड का आदर्श उदाहरण है जो न केवल पुरुषों की हेलथकेयर में महत्वपूर्ण बाधाओं को दूर कर रहा है, बल्कि भारत में सेक्सुअल हेल्थ के बारे में सामाजिक मिथक भी तोड़ रहा है. हम इस क्रांतिकारी यात्रा का हिस्सा बनकर और Bold Care की अविश्वसनीय प्रगति में योगदान देकर रोमांचित हैं. हमारे निवेश के साथ हमें विश्वास है कि ब्रांड इस श्रेणी में अग्रणी रहेगा.”

यह भी पढ़ें
मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी बने ऑडियो स्टोरीज़ प्लेटफ़ॉर्म VELVET के को-फाउंडर