Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

डायग्नोस्टिक्स स्टार्ट-अप Orange Health Labs को मिली 12 मिलियन डॉलर की फंडिंग

इस फंडिंग का इस्तेमाल प्रोडक्ट विस्तार में तेजी लाने, टीम के विकास को बढ़ावा देने और डायग्नोस्टिक्स में और अधिक इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. Orange Health Labs ने हाल ही में 100 करोड़ का सालाना रेवेन्यू रन रेट हासिल किया है.

डायग्नोस्टिक्स स्टार्ट-अप Orange Health Labs को मिली 12 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Friday December 06, 2024 , 3 min Read

डायग्नोस्टिक्स लैब और हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म Orange HealthLabs ने Amazon Smbhav Venture Fund की अगुआई में 12 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है. इस राउंड में Accel, General Catalyst, Bertelsmann India Investments, और Y Combinator समेत मौजूदा निवेशकों ने भी हिस्सा लिया. इसके साथ ही, कंपनी की अब तक जुटाई गई कुल पूंजी 47 मिलियन डॉलर हो गई है.

ध्रुव गुप्ता और तरुण भांबरा द्वारा 2020 में स्थापित, Orange Health की यूनिक अप्रोच में 60 मिनट के भीतर घर से सैंपल कलेक्ट करना, रात 10 बजे तक विस्तारित सेवाएं और छह घंटे के भीतर रिपोर्ट डिलीवर करना शामिल है.

इस फंडिंग का इस्तेमाल प्रोडक्ट विस्तार में तेजी लाने, टीम के विकास को बढ़ावा देने और डायग्नोस्टिक्स में और अधिक इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. Orange Health Labs ने हाल ही में 100 करोड़ का सालाना रेवेन्यू रन रेट हासिल किया है और बेंगलुरु में भी लाभप्रदता हासिल की है. कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और मुंबई जैसे शीर्ष महानगरों में भी अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है.

Orange Health Labs के फाउंडर ध्रुव गुप्ता और तरुण भांबरा ने कहा, “हमारा मानना है कि भारत के डायग्नोस्टिक बाजार में 2034 तक 40 अरब (बिलियन) डॉलर तक बढ़ने की क्षमता है, जो स्वास्थ्य सेवा के प्रति बढ़ती जागरूकता और टेक्नोलॉजी में प्रगति से प्रेरित है. Orange Health में, हम एक महत्वपूर्ण बदलाव देखते हैं जहाँ गति, पहुँच और गुणवत्ता उपभोक्ता अपेक्षाओं को नया आकार दे रही है. हमारा मिशन इन अपेक्षाओं और सेवा वितरण के बीच की खाई को पाटना है. कंपनी अब ओमनीचैनल पर जा रही है, 8 ऑपरेशनल कलेक्शन सेंटर के साथ अपनी खुदरा उपस्थिति बनाने में निवेश कर रही है और साल के अंत तक 30 तक विस्तार करने की योजना बना रही है. अतिरिक्त निवेशों में हमारे टेस्ट मेनू को बढ़ाना, अगले साल के भीतर अपने फ़्लेबोटोमिस्ट (ईमेडिक) कर्मचारियों की संख्या को तीन गुना करना और बेंगलुरु की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए एक नई टेस्ट सुविधा स्थापित करना शामिल है. हाल ही में, हमने उपभोक्ताओं को अपने घरों या कलेक्शन सेंटर से आराम से ईसीजी टेस्ट करवाने में सक्षम बनाया है और अपने ग्राहकों के लिए अधिक उपलब्धता और सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

अभिजीत मजूमदार, कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के वीपी (वाइस प्रेसीडेंट) और Amazon Smbhav Venture Fund के हेड, ने कहा, “250 मिलियन डॉलर के अमेज़न संभव वेंचर फंड के साथ हमारा लक्ष्य मजबूत संस्थापकों के नेतृत्व में अगली पीढ़ी के इनोवेटिव स्टार्टअप को सशक्त बनाना है. ध्रुव, तरुण और Orange Health Labs की उनकी टीम ने एक मजबूत डायग्नोस्टिक्स सर्विस बनाई है और हम उनके विकास के अगले चरण के लिए उनका समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं.”

यह भी पढ़ें
WickedGud को 20 करोड़, ZFunds को 25 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली