Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

परंपरागत हुनर और व्यापार के बीच के धागे का नाम 'थ्रेडक्राफ्ट इंडिया'

चिकन कारीगरों की बेहतरी के लिए शुरू किया थ्रेडक्राफ्ट इंडियापरंपरागत हुनर को संरक्षित करने की कोशिशव्यापारियों और कारीगरों के बीच थ्रेडक्राफ्ट एक कड़ी के रूप में काम करता है

परंपरागत हुनर और व्यापार के बीच के धागे का नाम 'थ्रेडक्राफ्ट इंडिया'

Thursday November 17, 2016 , 7 min Read

‘चिकनकारी’ कशीदाकारी की एक शैली है। कहा जाता है कि मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी, नूरजहाँ ने इस कारीगरी को प्रचलित किया था। कशीदाकारी की यह जटिल शैली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। लेकिन दूसरे लोक-कलाकारों की तरह ‘चिकनकारी’ करने वाले कारीगर भी कठिन आर्थिक कठिनाइयों से गुजर रहे हैं क्योंकि उनकी कारीगरी से होने वाली कमाई का अधिकांश हिस्सा दलाल और मध्यस्थ लूट ले जाते हैं।

चिकन कारीगरों की इसी समस्या के समाधान की दिशा में काम करते हुए मोहित वर्मा ने थ्रेडक्राफ्ट इंडिया (Threadcraft India) नाम से अपने उपक्रम की शुरुआत की, जो सीधे कारीगरों को साथ लेकर काम करता है और सुनिश्चित करता है कि वे ‘चिकनकारी’ के व्यापार से होने वाली कमाई का वाजिब हिस्सा पा सकें और साथ ही इस परंपरागत हुनर को संरक्षित किया जा सके।

image


शुरुआती अनुभव

नवाबों के शहर, लखनऊ में जन्में मोहित व्यापारिक पृष्ठभूमि वाले एक मध्य वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। मोहित बचपन से ही व्यापारिक संस्कृति से अच्छी तरह वाकिफ रहे हैं। उनके दादा स्वर्णकार थे और उनके पास इस काम की पढ़ाई और औपचारिक शिक्षा संबंधी प्रमाणपत्र और डिप्लोमा आदि भी थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपने काम पर कतई कोई नाज़ नहीं था। इसी तरह मोहित ने देखा कि उनकी कई चाचियाँ और पड़ोस की दूसरी महिलाएँ ‘चिकनकारी’ के काम में लगी हुई थीं मगर उस काम के प्रति उनके मन में ज़रा भी गर्व नहीं था। उन महिलाओं के अनुसार और मोहित के दादा के अनुसार जिस रोजगार से आपकी बुनियादी ज़रूरतें भी पूरी न हो सकें, उसकी समाज में कोई प्रतिष्ठा नहीं होती और तब उस पर गर्व कैसे किया जा सकता है! समाज में व्याप्त इस विचार ने मोहित को विचलित कर दिया और तभी से उन्होंने निर्णय कर लिया था कि इन कारीगरों की भलाई के लिए कुछ न कुछ किया जाए, जिससे उन्हें और उनकी कला को यथोचित सम्मान मिल सके।

मोहित का बचपन और उनका शुरुआती जीवन प्रयत्न और त्रुटि (trial and errors) के प्रयोगों से व्याप्त रहा। स्कूली जीवन में मुक्केबाज़ी और जूड़ो के प्रति उनमें बहुत रुचि थी। इसलिए विज्ञान विषय लेकर उच्चतर माध्यमिक पढ़ाई पूरी करने के पश्चात मोहित ने एनडीए की परीक्षा पास करके सेना में शामिल होने की ठानी और उसकी पढ़ाई हेतु एक साल स्कूल से ड्रॉप ले लिया। सेना में जाने का और बाद में सी ए करने का इरादा भी फलीभूत नहीं हुआ लेकिन इससे मोहित निराश नहीं हुए। बल्कि समाज की भलाई के लिए कुछ करने का उनका जज़्बा और मजबूत हुआ।

“शुरू से मैं खूब पैसे कमाना चाहता था मगर नैतिक तरीके से,”-मोहित।

वाणिज्य विषय लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मोहित को आईबीएम में नौकरी मिल गई। हालांकि अपनी नौकरी से वे हर माह काफी मोटी रकम घर ला रहे थे, खुद अपना कोई व्यवसाय शुरू करने का इरादा उनके मन से जाता ही नहीं था। “मेरे दिमाग में ‘कीड़ा’ था, जो कभी भी प्रकट हो जाता था-मुझे अपना कोई काम करना है और बहुत से पैसे कमाने हैं, लेकिन निश्चय ही, नैतिक तरीकों से,” मोहित बताते हैं। तीन साल नौकरी करने के बाद उन्होंने प्रशंसा पत्रों से युक्त और पर्याप्त वेतन वाली नौकरी छोड़ दी और एमबीए करने के इरादे से आईएमटी गाजियाबाद में प्रवेश ले लिया।

सामाजिक उद्यमिता की ओर उड़ान

आईएमटी गाजियाबाद से एमबीए की पढ़ाई करते हुए अचानक उन्हें टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइनसेज़ (TISS) द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक उद्यमिता नामक कार्यक्रम का पता चला। लोगों की और विशेष रूप से कारीगरों की उन्नति के लिए कुछ करने का जज़्बा उन्हें TISS द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की ओर खींच ले गया।

थ्रेडक्राफ्ट इंडिया (Threadcraft India) की पहली परीक्षा TISS की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर हुई। टाटा संस्थान की अनुमति प्राप्त करके मोहित ने वहाँ 'चिकनकारी' की छोटी सी प्रदर्शनी लगाकर अपनी वस्तुएँ बेचीं। हालांकि उस समय बेचे गए वस्त्र मोहित द्वारा निर्मित नहीं थे, उन्हें यथोचित लाभ हुआ था। इस सफलता से मोहित को प्रोत्साहन मिला और उन्होंने अपनी खुद की एक निर्माण इकाई स्थापित की, जिसे अब थ्रेडक्राफ्ट इंडिया (Threadcraft India) के नाम से जाना जाता है।

लखनऊ में कंपनी का एक निर्माण केंद्र है, जिसमें 25 से अधिक महिलाओं को काम पर रखा गया है। महिलाओं के काम का निरीक्षण करने के लिए एक टीम लीडर भी है। कशीदाकारों या कारीगरों को घर से काम करने की छूट है या वे केंद्र आकर भी काम कर सकते हैं। क्रेता व्यापारियों और कारीगरों के बीच थ्रेडक्राफ्ट एक कड़ी के रूप में काम करता है। खरीदारों के आदेशानुसार कपड़ा खरीदा जाता है, फिर उसे रंगा जाता है, उस पर छपाई की जाती है, जिसके बाद चिकन की कढ़ाई के लिए कारीगरों के पास पहुँचाया जाता है। कढ़ाई के बाद कपड़ों को धोया जाता है और अंत में तैयार कपड़े पैक करके ग्राहकों को भेज दिए जाते हैं।


कारीगरों को नियमित रूप से एक निश्चित वेतन मिलता है। कंपनी की मदद से शुरुआत से अब तक, सिर्फ पाँच महीनों में कारीगरों की आमदनी दूनी हो चुकी है।

चिकन का काम बहुत जटिल और बारीक होने के कारण मुफ़्त आँखों की जाँच के कैंप लगाकर कारीगरों की आँखों की नियमित जाँच कराई जाती है। आवश्यक होने पर उन्हें मुफ़्त चश्मे भी उपलब्ध कराए जाते हैं। थ्रेडक्राफ्ट की इस छोटी सी विकास यात्रा में डी बी एस बैंक का लगातार सहयोग मिलता रहा है।

समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और ज़िम्मेदारी समझते हुए पिछले तीन सालों में डी बी एस बैंक ने थ्रेडक्राफ्ट जैसे तीस उद्यमों की सहायता की है। सम्पूर्ण एशिया में सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देकर और उन उद्यमों की मदद करके समाज को उसका देय वापस लौटाना ही डी बी एस बैंक के सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाने के प्रयासों के मूल में है। भारत में डी बी एस बैंक ने TISS के साथ साझीदारी करते हुए DBS-TISS सामाजिक उद्यमिता कार्यक्रम (DBS-TISS Social Entrepreneurship Programme ) प्रारम्भ किया है, जहाँ वे इन सामाजिक उद्यमियों को न सिर्फ सीड फंड (नये उद्यम की स्थापना में लगाया जाने वाला धन) उपलब्ध कराते हैं बल्कि TISS द्वारा भेजे गए नए उद्यमियों की विभिन्न मौलिक परियोजनाओं के प्रतिपालक और परामर्शदाता (mentor) के रूप में भी अपना योगदान देते हैं। मोहित बताते हैं कि किसी भी नए उद्यमी के लिए पूंजी की व्यवस्था सबसे कठिन चुनौती होती है लेकिन डी बी एस बैंक की मदद से वे हाल ही में आई आर्थिक मंदी से भी निपटने में कामयाब हुए।

फिलहाल थ्रेडक्राफ्ट इंडिया के पास दो तरह के ग्राहक आते हैं-बुटीक और निर्यातक। यह मुंबई के कुछ बुटीकों और एक निर्यातक के साथ सहयोग के ज़रिए संभव हुआ है। बुटीकों से प्राप्त आदेशों को केंद्र में काम करने वाले चिकन-कारीगर पूरा करते हैं जब कि निर्यातकों के आदेशों को विश्वासपात्र दलालों को दिया जाता है, जो बिना कारीगरों का शोषण किए उन आदेशों को पूरा करवाते हैं। भारत स्थित डी बी एस बैंक ने आर्थिक रूप से और प्रतिपालक के रूप में लगातार इस उद्यम को सहयोग दिया है। बैंक उनका सलाहकार भी रहा है और उनके अधिकारी नियमित रूप से मीटिंग करके उपक्रम की कमियों की शिनाख्त करते हैं और उन्हें दूर करने हेतु उपयोगी सलाह भी देते हैं।

चुनौतियाँ और भविष्य की योजनाएँ

क्योंकि थ्रेडक्राफ्ट इंडिया के ज़्यादातर उपभोक्ता समाज के उच्च वर्ग से आते हैं और उच्च कोटि के काम की अपेक्षा रखते हैं, इसलिए उसे कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है। पूंजी निवेश एक मुख्य चिंता है क्योंकि उनकी आमदनी बुटीकों और निर्यातकों पर निर्भर करती है, जब कि चिकन के काम की निर्माण-लागत काफी ज़्यादा होती है। दूसरी चुनौती है-अच्छे कारीगरों की कमी, जिन्हें खोजना और साथ काम करने के लिए राज़ी करना टेढ़ीखीर होता है। “यह उद्योग इतना संतृप्त हो चुका है कि यहाँ बड़े परिवर्तनों की संभावना बहुत कम है। लेकिन, धीरे-धीरे चीज़ें बदल भी सकती हैं,” मोहित कहते हैं।

चुनौतियों को मोहित ज़िन्दगी का अटूट हिस्सा मानते हैं और इस उपक्रम को स्व-सहायता समूह में रूपांतरित करने की योजना पर काम कर रहे हैं। वे उसे ऐसे एन जी ओज़ से भी जोड़ना चाहते हैं, जो पहले ही स्व-सहायता समूहों से सम्बद्ध हों। अंततोगत्वा, वे आशा करते हैं कि इन उत्पादों को स्वयं निर्यात कर सकें, जिससे उपक्रम से होने वाले लाभों को कारीगरों के साथ और भी बेहतर तरीके से साझा कर सकें।