Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Amazon Music ने जारी की अपनी ‘Best of 2022’ प्लेलिस्ट, क्या आपके फेवरेट गाने, गायक को मिली जगह?

इस साल हिन्दी में ‘केसरिया’ सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया गाना और तेलुगू में ‘ऊ अंटावा’ सबसे ज्यादा वायरल और स्ट्रीम किया गया गाना है. साल 2022 में अरिजीत सिंह, एड शीरन, अनिरुद्ध रविचंदर और एपी ढिल्लन, सारी भाषाओं में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए कलाकार हैं.

Amazon Music ने जारी की अपनी ‘Best of 2022’ प्लेलिस्ट, क्या आपके फेवरेट गाने, गायक को मिली जगह?

Thursday December 15, 2022 , 4 min Read

भारत की प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज में से एक, अमेज़न म्यूजिक (Amazon Music) ने आज अपना 2022, बेस्ट ऑफ द ईयर, कैम्पेन शुरू किया.

बेस्ट ऑफ द ईयर अमेज़न म्‍यूजिक पर विभिन्‍न भाषाओं में शीर्ष कलाकारों, गानों, एल्‍बम और पॉडकास्‍ट का वार्षिक राउंडअप है. यह अपनी ‘बेस्ट ऑफ 2022’ प्लेलिस्ट के माध्यम से सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए कलाकारों, एलबम और गानों का जश्‍न मनाता है जोकि अभी विभिन्‍न भाषाओं में स्‍ट्रीम करने के लिए उपलब्‍ध हैं.

इस साल, अमेज़न म्यूजिक पर हिन्दी, अंग्रेजी और तमिल सबसे ज्यादा स्ट्रीम होने वाली भाषाओं के रूप में उभरी हैं, वहीं इस प्लेटफॉर्म पर हिन्दी का कुल योगदान 36% रहा. अमेज़न म्यूजिक हर श्रोता के लिये माई ईयर इन रिव्यू 2022 टाइटल से एक व्यक्तिगत प्लेलिस्ट भी प्रस्तुत कर रहा है. इसमें हर श्रोता के 2022 के मनपसंद और सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए ट्रैक शामिल किए गए हैं.

केसरिया, 2022 का सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया गाना होने के साथ-साथ, अमेज़न म्यूजिक पर हिन्दी में इस साल का सबसे टॉप रोमांटिक गाना रहा है. वहीं, अरिजीत सिंह एक बार फिर सबसे ज्यादा स्ट्रीम होने वाले कलाकार के रूप में उभरे हैं. इस साल का सबसे ज्यादा स्ट्रीम हुआ हिन्दी एलबम ‘जुगजुग जियो’ है और इसका संगीत, तनिष्क बागची, कविता सेठ, विशाल शेखर और अन्य दिग्गजों ने तैयार किया है.

क्षेत्रीय भाषाओं में, कदम थिरकाने वाला चार्टबस्टर, अरेबिक कुथु, साल 2022 का सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया तमिल गाना बन गया. अनिरुद्ध रविचंदर सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए तमिल कलाकार हैं, जबकि विजय स्‍टारर बीस्ट इस साल सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया तमिल एलबम बना.

तेलुगू में, ‘पुष्पा’ फिल्म का अपबीट वायरल ट्रैक, ऊ अंटावा ऊ ऊ अंटावा सबसे अधिक स्ट्रीम किया जाने वाला गाना बन गया. देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) इस साल सबसे अधिक स्ट्रीम किए गए तेलुगु कलाकार थे, जबकि ‘पुष्पा’ 2022 का सबसे ज्‍यादा स्ट्रीम किये जाने वाला एलबम बन गया. कन्नड़ में, विक्रांत रोना का रा रा रक्कम्मा इस साल सबसे अधिक स्ट्रीम किया गया गीत है, जबकि प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, रवि बसरूर सबसे अधिक स्ट्रीम किए गए कन्नड़ कलाकार बन गए, वहीं ‘केजीएफ’ 2 को कन्नड़ में सबसे अधिक स्ट्रीम किए गए एलबम के रूप में दर्शाया गया है.

पंजाबी में, उभरते सिंगिंग सेंसेशन, शुभ का नो लव, इस साल का सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया गाना बना. मशहूर इंडो-कैनेडियन कलाकार, एपी ढिल्लन इस साल पंजाबी में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए कलाकार हैं. समर हाई एंड एक्सक्यूजेज जैसे उनके कई चार्ट-टॉपिंग गानों की वजह से ऐसा हुआ और दिलजीत दोसांज का एलबम, ‘ड्राइव थ्रू’, 2022 का सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया पंजाबी एलबम रहा है.

अंतरराष्ट्रीय पॉप कलाकार, हैरी स्टाइल का पॉप ट्रैक ऐज़ इट वाज़ इस साल का सबसे अधिक स्ट्रीम किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय गानों में शुमार हो गया, जबकि ट्रैक - हैरीज़ हाउस वाला एलबम साल का सबसे स्ट्रीम किया गया एलबम बना. ग्लोबल सेंसेशन एड शीरन 2022 के सबसे स्ट्रीम्ड अंतरराष्ट्रीय कलाकार बन गए हैं.

द स्टोरीज ऑफ महाभारत, अमेज़न म्यूजिक पर सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया पॉडकास्ट बनकर उभरा. इसके बाद नंबर आया कढ़ाई पॉडकास्ट के पोन्नियिन सेलवन और सद्गुरु के आधिकारिक पॉडकास्ट का.

ममता सराफ, डायरेक्टर, अमेज़न म्यूजिक इंडिया का कहना है, “हम अपने ‘बेस्ट ऑफ द ईयर’ कैम्‍पेन के पांचवें एडिशन को लेकर बहुत ज्‍यादा उत्‍साहित हैं. हमारा लक्ष्य हर जोनर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए कलाकारों, गानों और पॉडकास्ट क्रिएटर्स को पहचानना और उन्हें सामने लाना है, जिन्होंने साल 2022 में पूरे भारत का मनोरंजन किया. अमेज़न म्यूजिक को ट्यून करने और संगीत को अपने जीवन के हर दिन का हिस्सा बनाने के लिये हम अपने श्रोताओं को धन्यवाद देते हैं. हम अपने श्रोताओं के लिये इन बेहतरीन प्लेलिस्ट और पॉडकास्ट को लाने और साल दर साल विभिन्‍न भाषाओं में प्रतिभाओं की पहचान करने के लिये प्रतिबद्ध हैं.”


Edited by रविकांत पारीक