Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

40 कुम्हारों को रोजगार देकर बागवानी को नए स्तर पर ले जा रही हैं 'अर्थली क्रिएशन' की हरप्रीत

बागवानी के शौक ने कल्पना को कुछ इस तरह दी एक नई पहचान...

40 कुम्हारों को रोजगार देकर बागवानी को नए स्तर पर ले जा रही हैं 'अर्थली क्रिएशन' की हरप्रीत

Monday July 16, 2018 , 4 min Read

 यह कल्पना सिर्फ एक कलाकार के दिमाग में ही आ सकती थी। हरप्रीत की रुचि मिट्टी के बर्तन (पॉटरी) बनाने में थी, उसको ही एक नया रूप दिया उन्होंने अपने टेराकोटा पॉटरी लाइन 'अर्थली क्रिएशंस' के माध्यम से।

अर्थली क्रिएशन्स की हरप्रीत

अर्थली क्रिएशन्स की हरप्रीत


गमले रूपी किसी जानवर या पौधे को लगाकर उन्हें संरक्षित करने का संदेश जाता है। थीम पार्क्स में ऐसी सुंदर कलाकृतियां या सजावट लोगों को वहां आने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

प्रकृति हमें कितना कुछ देने को तत्पर रहती है पर हमारी व्यस्त दिनचर्या व बढ़ती ज़रूरतों के कारण न तो हम उसे सहेज कर रख पाते हैं और न ही कुछ लौटा पाते हैं। यही सोचते-सोचते एक दिन हरप्रीत को ख्याल आया कि अपनी भूमि को हमें कुछ देना चाहिए, वही भूमि जिसके होने से ही हमारा अस्तित्व है। इसलिए उन्होंने 'अर्थली क्रिएशंस' के माध्यम से एक कोशिश की है अपनी प्रकृति को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने की। यह कल्पना सिर्फ एक कलाकार के दिमाग में ही आ सकती थी। हरप्रीत की रुचि मिट्टी के बर्तन (पॉटरी) बनाने में थी, उसको ही एक नया रूप दिया उन्होंने अपने टेराकोटा पॉटरी लाइन 'अर्थली क्रिएशंस' के माध्यम से। मास्टरपीस बनाने के लिए उन्होंने अपने साथ रखा 40 कुम्हारों (पॉटर्स) को। लोग उनके इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइंस के कायल बन चुके हैं।

वे देश में बागवानी को एक अलग स्तर पर ले जाना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने उसे एक बिलकुल अलग सोच और दिशा देने का काम किया है। हरे-भरे लॉन, झाड़ियों और गोलाकार गमलों को सुंदर रूप देने की कोशिश में हैंगिंग्स, डैंगलर्स, वॉटर बॉडीज और पक्षी और जानवर रूपी गमले डिजाइन किए हैं। उनकी रचनाओं में सौंदर्य और गुणवत्ता के मिले-जुले रूप की विशेष झलक होती है।

image


जानवर और पक्षियों से लेकर ए टु जेड की डिजाइंस बनानी हों या थीम वाले पाक्र्स, विचार बस यही था कि उन्हें देखकर छोटे बच्चे सम्मोहित हो जाएं और आगे जाकर वे इससे बेहतर बनाने का निश्चय कर लें। इसके माध्यम से 40 मूर्तिकारों को आजीविका उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही उनके परिवारों का भी विशेष ख्याल रखा गया है। इसके लिए उनकी आम जरूरतों, बच्चों की पढ़ाई आदि का ध्यान रखा जाता है।

गमले रूपी किसी जानवर या पौधे को लगाकर उन्हें संरक्षित करने का संदेश जाता है। थीम पार्क्स में ऐसी सुंदर कलाकृतियां या सजावट लोगों को वहां आने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। बोर्ड रूम्स, कैंटींस या कार्य क्षेत्रों को हरा-भरा रखने से वहां ताजगी का एहसास होता है। त्योहारों व अन्य मौकों पर इस तरह के उपहार देने से लोग इन्हें ताउम्र सहेज कर व याद रखते हैं।

इन गमलों को बजट का ध्यान रखते हुए बनाया गया है, जिससे कि ये हर किसी तक आसानी से पहुंच सकें। 'अर्थली क्रिएशंस' अपने बिजनेस को एक नए आयाम तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है, वे अपने स्तर को अधिक बेहतर बना रहे हैं।

मैनेजमेंट प्रोफेशनल, हरप्रीत आहलूवालिया दिल से एक कलाकार, स्वभाव से एक्सप्लोरर और फिलहाल एक क्रिएटर हैं। उनकी इस यात्रा को शुरू हुए 10 वर्ष का समय हो चुका है। शैक्षिक योग्यता के तौर पर उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएट सर्टिफिकेट हासिल किया है, जिसमें मार्केटिंग/फाइनेंस में मेजर किया है। उसके अलावा वे यूनिवर्सिटी टॉपर और इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इसके साथ ही उन्हें गार्डनिंग एंड एनवायरमेंटल स्पेस में एक्सपर्टीज हासिल है, जिससे टेराकोटा गार्डन एक्सेसरीज और डेकोरेशंस को वे नया रूप दे पाती हैं।

वे 'अर्थली क्रिएशंस' की संस्थापक और मुख्य डिजाइनर हैं, जिसकी स्थापना लोगों व मूर्तिकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए की गई थी। अभी तक उनके इस कार्य में उन्हें 1 लाख से अधिक लोगों का सहयोग मिल चुका है, जिनका मकसद दुनिया को सुंदर व प्राकृतिक आबोहवा से भरपूर बनाना है। अब तक वे 800 से अधिक कॉन्सेप्ट बना चुकी हैं, जिनमें मुख्य रूप से जानवर व पक्षी रूपी गमले, वॉटर बॉडीज, घोंसले आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अपने वीडियो के दम पर लोगों की जान बचा रही है केरल की महिला बाइकर